शहर से सटे तमुलिया क्षेत्र मे ऐसा मंजर देखने को मिल रहा है जहां जमीन के मालिक को भू माफिया द्वारा जमीन पर निर्माण करने से रोका जा रहा है साथ ही स्थानीय थाना पुलिस भी भू माफिया का साथ दे रहे हैँ, बताया जाता है की हरेराम सिंह नामक व्यक्ति ने वर्ष 2011 मे 231 एकड़ जमीन तमुलिया मे चार करोड़ मे ख़रीदा था, जिसका रिजेस्ट्री एवं मयूटेसन भी हो चूका है और जमीन के सारे दस्तावेज़ उनके पास मौजूद है लेकिन जब वें अपने जमीन पर निर्माण करने जा रहे हैँ तब उन्हें भू माफिया द्वारा रोका जा रहा है साथ ही उन्हें डराया धमकाया भी जा रहा है, उन्होंने कहा की स्थानीय थाना पुलिस भी भू माफिया का साथ दे रही है, उन्होने प्रसाशन के आला अधिकारियों से उन्हें न्याय दिलवाने की अपील की है.