जहां उलेमा उमराह में जाने वाले लोगों को उमराह के तरीकों के संबंध में जानकारी दे रहे थे मानगो स्थित स्काइनेट ट्रेवल्स एंड टूर के द्वारा हर वर्ष कई लोगों को उमराह में भेजा जाता है जहां उमराह में जाने वाले हाजी जत्था में रवाना होते हैं वही इस वर्ष 5 अक्टूबर को रांची एयरपोर्ट से 70 हाजियों का जत्था उमराह के लिए रवाना हो रहा है जहां सभी उमराह में जाने वाले हाजियों को प्रशिक्षण दिया गया वही जुगसलाई एवं कपाली मस्जिद के इमाम उमराह के तारीख का के संबंध में जानकारी दे रहे हैं जहां इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए स्काइनेट ट्रैवल्स एंड टूर के डायरेक्टर नैयर इकबाल सिद्दीकी ने कहा कि पिछले 40 वर्षों से हमारी संस्था उमराह में जाने वाले हाजियों की खिदमत में लगी है जहां इस बार 70 हाजियों का एक जत्था 5 अक्टूबर को रवाना हो रहा है वही इस जत्था में मर्द और औरतें दोनों शामिल है जहां 15 दिनों तक यह सभी लोग जियारत करेंगे और उमराह के अरकान को पूरा करेंगे जहां इन लोगों की सुविधा के लिए एक टूरिस्ट गाइड इनके साथ मौजूद रहेगा इन्हें हम लोगों के द्वारा एक पहचान पत्र दिया जा रहा है जो उमराह के दौरान वैलिड रहेगा वही रवाना होने से पहले इन सभी लोगों के स्वास्थ्य की जांच भी कराई जाएगी जहां हमारा प्रयास है कि विदेशी धरती की सभी जानकारी जाने वाले हाजियों को दी जाए ताकि उन्हें किसी परेशानियों का सामना न करना पड़े बाईट : नैयर इकबाल सिद्दीकी (डायरेक्टर स्काइनेट ट्रैवल्स एंड टूर) वहीं दूसरी तरफ उमराह में जाने वाले अबू तहा का कहना है कि स्काइनेट ट्रैवल्स एंड टूर की सर्विस काफी उम्दा है जहां हमें उमराह मैं जाने से पहले सभी पहलुओं की जानकारी दी जा रही है जो हम लोगों के लिए इस सफर में काफी फायदेमंद साबित होगी