वापसी कराने का नोटिस झारखंड सरकार के मंत्री रामदास सोरेन के भाई द्वारा DCLR कोर्ट से जारी कराया गया है। बस्ती की बड़ी आबादी में भय व्याप्त है। आज कार्तिक नगर में बैठक कर के बस्तीवासियों को नैतिक समर्थन दिया और कानूनी लडाई में हर संभव मदद का भरोसा दिया। आजसू पार्टी इस मामले में बस्ती के लोगों के संग है। कार्तिक नगर स्थित माँ संतोषी k के मन्दिर में पूजार्चना कर मंत्री रामदास सोरेन के भाई को सद्बुद्धि देने और इस संघर्ष में बस्ती के लोगों को साहस देने के लिए माँ संतोषी और महाकाल प्रभु से कामना किया। इस दौरान आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, पुराने सहयोगी भाई मनोज गुप्ता, भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद, स्थानीय आजसू नेता आकाश सिन्हा, पंकज मिश्रा, अशोक स्वामी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थें।