भाजपा नेता शिव शंकर सिंह ने किया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन, सैंकड़ों बस्तीवासी हुए लाभान्वित

Spread the love

भाजपा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह के द्वारा कालिंदी कल्याण समिति बागुनहातु सी ब्लॉक (कालिंदी बस्ती) में पूर्णतः निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बच्चे, पुरुष, महिलाएं, बुजुर्ग समेत सैंकड़ों बस्तीवासियों के स्वास्थ्य जांच कर उपलब्ध दवाई भी निःशुल्क दी गई।

भाजपा नेता शिव शंकर सिंह ने कहा ऐसे असहाय एवम् जरूरतमंद मरीज जो चिकित्सालय में अपना इलाज करवाने में असमर्थ हैं एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते उनके लिए ऐसे शिविर का आयोजन निरंतर किया जा रहा है।

शिविर में आए मरीजों की जांच दंत चिकित्सक डॉ. जेबा आफरीन, डॉ. दानिश जावेद, पूर्णिमा नेत्रालय से मनीष, आई स्पेशलिस्ट शारिया नाज, रेनू देवी, आस्था डायग्नोस्टिक सेंटर (pathkind Lab), गोलमुरी से सूजन अधिकारी, रियाज ने की।

इस अवसर पर कालिंदी समाज के मुखिया अगस्ती कालिंदी, भाजपा बारीडीह मंडल अध्यक्ष जीवनलाल साहू और युवा मोर्चा के अध्यक्ष कंचन दत्ता, राजू कालिंदी, सचिव सजल कुमार शाल, उपाध्यक्ष सुरेश कालिंदी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *