*अपर नगर आयुक्त के द्वारा प्रतिदिन एंटी लारवा छिड़काव करने का निर्देश*घर के आसपास जल जमाव नहीं होने देने की अपील, टायर ,टंकी या किसी खाली जगह पर जल जमाव नहीं करने का अपील*चेपा पुल के पास निरीक्षण कर जल जमा व हेतु ₹1000 फाइन किया गयाओल्ड पुरुलिया रोड डिमना रोड आदि क्षेत्रों में डेंगू के रोकथाम के लिए एंट्री लार्वा छिड़काव किया गया एवं फागिंग किया गया।रोस्टर बनाकर प्रतिदिन एंटी लारवा के छिड़काव करने एवं फागिंग करने का निर्देश अपर नगर आयुक्त के द्वारा दिया गया। road no 9 जवाहर नगर उलीडीह, जाकिर नगर road no 21, वैकुंठ नगर बाली गोमा बागान एरिया आदि क्षेत्रों में एंटी लारवा छिड़काव किया गया साथ ही डेंगू मच्छर पाए जाने वाले संभावित क्षेत्रों में छिड़काव किया गया।जवाहर नगर गुलाब बाग क्षेत्र में निरीक्षण कर जुर्माना ₹1000 वसूला गया।