राज्यपाल लोहरदगा पहुंच कुडू प्रखंड के नवाटोली में दीदी किचन का उद्घाटन कर चिरी गांव में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर ग्रामीणों से सीधा संवाद संवाद किया जिसमें पीएम किसान योजना, पीएम आवास योजना, नल जल योजना, सहित केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ की ग्रामीणों से जानकारी ली। ग्रामीणों से योजनाओं में कमियों और ग्रामीणों की परेशानी की भी राज्यपाल ने जानकारी ली और उपायुक्त को उसे दूर करने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान राज्यपाल संतोष गंगवार ने लाभुको के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया। राज्यपाल ने कहा जो आम लोगो के लिए सरकार जो सुविधा दे रही है वो लोगो तक कितनी पहुंच रही है कितने लोगो को मिल रही इसकी जानकारी के लिए यहां पर आए और लोगो से संवाद कर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के कार्यों के बारे में लोगो की क्या राय है उसकी जानकारी लिया और उसमे जो कमियां है उसे संवाद के माध्यम से दूर किया जायेगा. वही चुनाव को लेकर राज्य के वोटरों से राज्यपाल ने सत प्रतिशत वोट करने का अपील किया है।संतोष गंगवार, राज्यपाल, झारखंड.