स्मार्ट फोन का जमाना है ऐसे मे हर किसी के पास स्मार्ट फोन होता है और किसी का मंदिर मे पूजा करने के दौरान तो किसी का हाट बाजार मे मोबाईल फोन खो जाता है जिसका फोन भूल जाता है वो स्थानीय थाना मे रिपोर्ट दर्ज करवाते हैँ ऐसे ही फोन को रानेश्वर थाना, काठीकुण्ड थाना, नगर थाना, मुफ्फसील थाना और विश्वविद्यालय थाना के अलावा शिकारिपाडा थाना की पुलिस बरामद किया है और पूरी जाँच पड़ताल करने के बाद जिनका फोन था उसे सम्मान पूर्वक देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस आयोजन को एसपी पिताम्बर सिंह खेरवार के नेतृत्व मे आयोजित किया गया जिसमे सदर एसडीपीओ विजय कुमार महतो और प्रशिक्षु डीएसपी के अलावा सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे और फोन के मालिकों को गुलाब के फूल के साथ फोन देकर पुलिस ने एक मिशाल कायम किया है, किसी का फोन 6 माह पहले शिवरात्री मे खोया था तो किसी का 8 महीना पहले जो पुलिस के लिए बड़ा चुनौती था लेकिन एसपी के निदेश पर सभी थाना की पुलिस ने इस अभियान को सफल बनाया है जिसका फोन पुलिस ने वापस दिया है वैसे लोगों ने दुमका पुलिस को थैक्यू बोला है वही एसपी ने कहा की यह कार्य सभी थाना को सौपा गया था जिसमे सफलता मिली है यह जनहित का कार्य है।