खिलाफ सेंट डेविड पब्लिक स्कुल के छात्र एवं स्थानीय निवासियों के द्वारा आक्रोश रैली निकाली गई, यह रैली जुगस्लाई स्थित स्कुल प्रांगण से शुरू हुई जो बिस्टुपुर स्थित वोल्टास बिल्डिंग मे पहुंचकर समाप्त हुई, इस दौरान बड़ी संख्या मे स्कूली छात्र भी इस रैली मे शामिल होकर इस तरह के जघन्य अपराधों का विरोध किया, स्कुल प्रबंधन के सदस्यों ने कहा की देश के संविधान मे ऐसे कुकृत्य करने वालों के लिए क़ानून भी है लेकिन उसका पालन नहीं होने के वजह से ऐसे अपराधी खुले आम घुमते हैँ, जरुरत है की अब इन अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दी जाये तभी हमारे देश की महिलाएं सुरक्षित होंगी.