जमशेदपुर भारत के अध्यक्ष एम.जे.एफ. लायन भरत सिंह के निर्देशानुसार क्लब के सदस्यों द्वारा पूर्वी सिंहभूम के फारेंगा गांव में ग्रामीणों के बीच 50 फलदार व अन्य पौधों का वितरण किया गया। क्लब के सदस्य लायन करन गोराई ने बताया कि बरसात का मौसम पौधों के लिए बहुत लाभकारी होता है, इसलिए हम लोगों ने प्रकृति के संरक्षण हेतु 50 फलदार व अन्य पौधों का वितरण किया है। ताकि बरसात के कारण इन पौधों को फलने फूलने में मदद मिल सके। इस दौरान क्लब के लायन करन गोराई, लायन राहुल सिंह, आकाश रजक, गौतम महतो, काजल गोस्वामी, रविंद्र नाथ तंतुबाई, पूरन दास, शक्ति पदो महतो, दीपक दास, विपद कालिंदी आदि उपस्थित थे।