*आज का दिन वर्षों तक याद रखा जाएगा , सरकार के द्वारा ऐसे घेराबंदी की गई थी जैसे कोई दूसरे देश के लोग प्रदर्शन के लिए आए हैं…

Spread the love

*प्रशासन का व्यवहार ऐसा था मानो बीजेपी के कार्यकर्ता नहीं,…. आतंकवादी*मोरहाबादी मैदान का नजारा ऐसा था ,जैसे भारत-पाकिस्तान के बीच जंग छिड़ा हो.राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में आयोजित युवा आक्रोश रैली के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर नेता प्रतिपक्ष में राज्य सरकार पर जमकर साधा निशाना कअमर कुमार बाउरी ने कहा कि 23तारीख का दिन इतिहास में दर्ज हो गया सरकार के वादा खिलाफी के खिलाफ युवा सड़क पर उतर कर अपनी ताकत दिखाया है JSsC CGL परीक्षा से लेकर JpSc की जाँच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे है यह सरकार लोकतान्त्रिक तरीके से चल रहे आंदोलन को कुचलने की कोशिश की गयी…..भाजपा की रैली में शामिल होने रांची आरहे लोगों को रोकने का काम किया है सभी थाना में कार्यकर्ताओं को रोक दिय गया ऐसा लग रहा था की झारखण्ड के नागरिक नहीं किसी दूसरे देश के लोग आरहे हो…..मोरहाबादी मैदान में ऐसे घेरा बंदी की गयी जैसे कोई दूसरे देश के लोग इस मैदान में आने की कोशिश कर रहे हो हेमंत के आदेश पर पुलिस ने बिच भाषण में आंसू गैस दाग दिए गए आंसू गैस क अलावा जहरीले गैस छोड़े गए जो कश्मीर और आतंकियों पर छोड़ा जाता है….. इस पुरे प्रकरण की न्यायिक जाँच की मांग की है किसी सिटिंग जज से पुरे मामले की निष्पक्ष जाँच होना चाहिए…..जिस तरह से सभी थाना में लोगों को रोका गया अब इसके विरोध में झारखण्ड के सभी थाना में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा साथ ही एसपी कार्यालय के समक्ष भी प्रदर्शन किया जाएगा…. उन्होंने कहा कि जालिया वाला बाग जैसे हालात यहाँ किये गे थे ऐसा लग रहा था जैसे इंडिया से पाकिस्तान पर बम मारा जाता है वैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं पर जहरीले गैस छोड़े गए है…….अमर कुमार बाउरी , नेता प्रतिपक्ष ,झारखंड*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *