आदित्यपुर के भाजपा नेता मनोज तिवारी के बड़े भाई विनोद तिवारी के पुत्र आयुष कुमार की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसके तीन अन्य दोस्त गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले एमजीएम अस्पताल पहुंचाया वहां से तीनों युवकों को टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया है. जहां तीनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.सूचना पर पहुंचे भाजपा नेता मनोज तिवारी समेत कई लोग एमजीएम अस्पताल पहुंचे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चारो दोस्त कार से घूमने गए थे. कार सवार चारों युवक घाटशिला से भिलाई पहाड़ी होते हुए जमशेदपुर लौट रहे था. इस दौरान सिमुलडांगा के पास आगे चल रहा ट्रक चालक ने गाड़ी घुमाने को लेकर ब्रेक मारी इसी दौरान कार ट्रक से टकरा गयी और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में चारो दोस्त गंभीर रुप से घायल हो गए. कार आयुष ही चला रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों युगों को एमजे अस्पताल पहुंचा या जहां चिकित्सकों ने आयुष को मृत घोषित कर दिया. उधर घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर कॉलोनी रोड नम्बर- 20 स्थित आयुष के घर में कोहराम मच गया है.