कन्हैया मित्तल की जोरदार प्रस्तुतियों ने श्रोताओं में जोश भर दिया।बिना तामझाम के सादे लिवाज कुर्ता पजामा में सीने पर खाटू श्याम की तस्वीर के साथ में मंच पर पहुंचे आते ही दोनों हाथ खोलकर सारी ऊर्जा समेटे भक्ति धुन पर नाच उठे और शक्ति देवी के साथ-साथ भारत माता का वंदन के लिए नतमस्तक हो गए सर उठाते हुए उन्होंने सुर लगाया। हर हर महादेव संघ की संध्या में गायन कन्हैया मित्तल ने जैसे ही अपनी गायन की प्रस्तुति की वैसे ही अपने गाने से श्रोताओ को किया मंत्रमुग्ध और श्रोताओ ने देर तक रात तक भजन संध्या का लुत्फ उठाते भजन संध्या सुनने के लिए लाखों लोग जुटे थे