स्कूली बच्चियों संग हो रहे अमानवीय व्यवहार के खिलाफ जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया ज्ञापन

Spread the love

आज दिनांक 20 अगस्त 2024 दिन मंगलवार को सनातन उत्सव समिति द्वारा स्कूली बच्चियों संग हो रहे आमनवीय व्यवहार पर जिला शिक्षा अधीक्षक जमशेदपुर को ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन के माध्यम से शहर के निजी स्कूलों में चल रहे वैन चालक द्वारा विगत दिनों क्रमशः 3 वर्ष और 8 वर्ष की बच्चियों संग हुए आमन्वीय कुकृत्य से पूरा शहर शर्मशार है और इस विषय की गंभीरता पर सनातन उत्सव समिति जिला शिक्षा अधीक्षक को ज्ञापन सभी स्कूली ऑटो ,वैन और बस में जी.पी.आर.एस की सुविधा उपलब्ध कराए। सभी स्कूलों से चल रहे निजी ऑटो, वैन और बस के चालकों का ड्रेस कोड निर्धारित हो। सभी चालको का आधार कार्ड , मोबाइल नंबर और चालको का स्थाई और वर्तमान पता स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ गाड़ियां पर भी अंकित हो और उनका पुलिस के सक्षम अधिकारी से जांच होकर सेवाए बहाल करने की प्रक्रिया शुरू हो ताकि सभी अभिभावक इससे परिचित रहे। स्कूली बच्चियों और बच्चियों के घर के बीच रास्ते में कोई भी वाहन में यदि कोई घटना होती है तो तत्कालीन सूचना स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों को प्राप्त हो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित हो निजी स्कूल में बच्चियों के साथ यदि वाहन चालकों द्वारा किसी प्रकार की अमानवीय घटना नही हो इसकी पूरी जवाबदेही स्कूल प्रबंधन की तय हो साथ ही सभी निजी स्कूलों में बस सेवा आबिल्म्ब बहाल हो और कैमरा युक्त जी पी एस लगा हुआ बस हो तत्काल सेवाए शुरू हो इन सारे विषयों को गंभीरता समझते हुए अभिलंब सारे कार्यों का निष्पादन करने की कृपा करेंगे , नहीं होने पर सनातन उत्सव समिति बाध्य होकर चरणबद्ध आंदोलन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *