समस्या का समाधान,आगे कौन सी फोर लेन सड़क होगी जामधनबाद के रानी बांध धैया के निकट मंडल बस्ती और हलदर बस्ती के ग्रामीणों की जलजमाव से जुड़ी समस्याओं को लेकर धनबाद विधायक राज सिन्हा लगभग ढाई घंटे तक जल सत्याग्रह पर बैठे रहें। निगम जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी चलती रही। लगभग 11:00 बजे नगर आयुक्त रविराज शर्मा और सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार पहुंचे । उसके बाद जल निकासी की कवायत शुरू हुई और पुराने नाले को जेसीबी से खोदकर कर जल निकासी की प्रक्रिया शुरू कराई गई । वार्ता में निर्णय लिया गया कि स्थाई समाधान के लिए नगर निगम जल्दी स्थाई नाले का निर्माण कराएगी। वहीं विधायक ने फिर चेतावनी दी है की अगर जल्द स्थाई समाधान नही निकला तो अबकी बार फोरलेन सड़क को जाम कर देंगे। राज सिन्हा–विधायक धनबाद