सांसद विधुत वरण महतो ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय पार्टी है जो भी इस पार्टी मे आएगा उसका पार्टी मे स्वागत है, उन्होंने कहा कि चम्पाई सोरेन बहुत पुराने नेता है, झारखण्ड मे उनकी अलग पहचान है, झारखण्ड मे चम्पाई दा को टाइगर के नाम से जाना जाता है, अगर वे बीजेपी मे शामिल हो रहे है तो इससे बड़ी बात क्या होगी, उन्होंने एक बार फिर से चम्पाई सोरेन के पार्टी मे शामिल होने के लिए अग्रिम बढ़ाई भी दे दिए है। विधुत वरण महतो, सांसद, जमशेदपुर।