, मानगो जय प्रकाश नगर स्थित जेपी स्कुल प्रांगण मे झंडोत्तोलन के उपरांत स्कूली छात्रों ने देश भक्ति गीत व नृत्य की प्रस्तुति दी, स्कूली छात्रों ने इस दौरान देश के अलग अलग राज्यों के परिधानो मे स्थानीय नृत्य भी प्रस्तुत किये और विविधता मे एकता का सन्देश सभी को दिया, स्कुल प्रबंधन के सचिव ने बताया की स्कूली छात्रों के बिच इस खास मौके पर देश की संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैँ ताकि छात्रों के भीतर लागतर देश प्रेम की भावना बढ़ती रहे. –
अर्जुन शर्मा ( सचिव, जेपी स्कुल )