, जिससे आक्रोषित महिलाओं ने जिले के उपायुक्त को मांग पत्र सौंप कर इसपर करवाई की माँग की है, समाज की महिला प्रतिनिधियों ने कहा की इस मामले को लेकर सभी जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय पहुंचे थे और वहां जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय भी पहुंचे थे, जहाँ समाज की महिलाओं ने विधायक से मुलाक़ात का प्रयास किया लेकिन विधायक के अंग रक्षकों ने महिलाओं के साथ धक्का मुक्की की, महिलाओं ने बताया की वर्ष 2019 मे जमीन साहू समाज को दिया गया था और इसपर भवन का निर्माण भी हुआ लेकिन अब तक समाज को सुपुर्द नहीं किया गया जबकि दो दिनों पूर्व ब्राम्हर्शी समाज के लोगों ने भवन का ताला तोड़कर उसपर कब्ज़ा जमा लिया है, लेकिन अक्षेस के पदाधिकारी भी इसपर मौन है, इन्होने जिले के उपायुक्त से मांग की है की इस मामले पर संज्ञान लेकर इसपर त्वरित करवाई करें.