जमशेदपुर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन पूर्वी सिंहभूम जिला कमिटी की ओर से आठवां पूर्वी सिंहभूम जिला छात्र सम्मेलन के अवसर पर जिले के विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं को लेकर साकची आमबागान से लेकर डीसी कार्यालय तक रैली निकाली गई। तथा डीसी कार्यालय में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला उपयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। रिक्त पदो पर शिक्षकों की बहाली की जाए। कोल्हान विश्वविद्यालय मे अविलंब जेनरिक पेपर की परीक्षा लिया जाए। छात्रों के लिए निशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराया जाए। प्राइवेट स्कूलों में लगातार फीस वृद्धि एवं अन्य खर्चों पर अविलंब रोक लगाया जाए। नशाखोरी पोर्नोग्राफी और शराब दुकान पर पूर्ण पाबंदी लगाया जाए। छात्राओं की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करें। पाठ्यक्रमों में नवजागरण काल के महापुरुषों व आजादी आंदोलन के क्रांतिकारीयों के जीवन संघर्ष एवं प्रेमचंद व शरतचंद्र के साहित्य को शामिल करना अनिवार्य करें। एआईडीएसओ अपने स्थापना काल से ही शिक्षा की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज देश के 28 राज्यों में संगठन छात्रों को संगठित कर रहा है। स्थापना काल से ही संगठन जनवादी धर्मनिरपेक्ष और वैज्ञानिक शिक्षा की मांग करता है। आज सरकारी स्कूल एवं कॉलेजों की स्थिति चिंतनीय है।सरकारी स्कूलों की बदहाल स्थिति का लाभ उठाकर अब धड़ल्ले से निजी स्कूल एवं कॉलेज खुल रहे हैं।उच्च शिक्षा का भी तेजी से निजीकरण और व्यापारीकरण किया जा रहा है।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भी निजीकरण का ही प्रारूप है। इस नीति द्वारा विश्वविद्यालयों की बची कुची स्वायत्तता छीन ली गई है। इस नीति के तहत पूरी शिक्षा व्यवस्था को समाप्त करने की साजिश चल रही है जिसके खिलाफ में संगठन पूरे देश भर में छात्र छात्राओं को एकजुट कर रहा है और आंदोलन संगठित कर रहा है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को रद्द करने की मांग को लेकर देशभर में आंदोलन संगठित कर रही है।