*!*बड़का गांव विधायक अंबा प्रसाद ने लगाया एनटीपीसी पर गंभीर आरोप बोलिए एनटीपीसी में ये 19वां मौत है अगर अच्छे से यहां सेफ्टी का ध्यान रखा जाए तो किसी की जान नहीं जाएगी*एनटीपीसी गेट पर परिजनों का आंदोलन जारी है उन्होंने प्रबंधक से 50 लाख की मुआवजा व लिखित एक व्यक्ति की सरकारी नौकरी दी जाए का उसके लेकर अभी तक आंदोलन जारी है सूत्रों के अनुसार प्रबंधक की ओर से 29 लाख का मुआवजा देने की बाद की गई है।*चतरा: टंडवा स्थित एनटीपीसी परियोजना के भीतर कार्य कर रहे एक मजदूर की गिरने से मौत, एनटीपीसी के भीतर बॉयलर निर्माण का कार्य कर रही केपीसीएल कंपनी में कार्यरत था मृतक मजदूर कृष्णा पासवान। बॉयलर में सीट लगाने के दौरान पैर फिसलने से गिरा नीचे। घटना जानकारी मिलते ही बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद मजदूर संघ के नेता सह भाजपा नेता विनोद बिहारी पासवान सहित वहां के जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।