मंत्री दीपक बिरुवा ने ग्रामीणों के बीच किया टॉर्च व पटाखे का वितरण

Spread the love

चाईबासा : झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा मंगलवार को हाटगम्हारिया प्रखंड के हाथी प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने नूरदा गांव में बैठक कर ग्रामीणों से इस बारे में बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना। इस दौरान नूरदा पंचायत के विभिन्न गांवों नूरदा, तालाबुरु , इलिगाडा, सेरेंगसिया, सागरकट्टा, पूंसिया, कूदापी, रेंगोबासा आदि के ग्रामीण उपस्थित हुए। मौके पर वन विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान मंत्री द्वारा हाथी प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के बीच हाथियों से बचाव के लिए बड़े टॉर्च व पटाखे वितरण किए गए, ताकि हाथियों के आने पर उन्हें भगाया जा सके। साथ ही हाथियों द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई करने के लिए मुआवजा हेतु पीड़ितों के बीच फार्म वितरण किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के कारण पूरे इलाके में खौफ का माहौल है। हाथियों का झुंड विभिन्न गांवों में घूमकर खेतों में लगी फसलों को नष्ट कर रहा है। इससे किसानों को काफी परेशानी हो रही है। हाथियों के डर से गांव के लोग रात-रात भर पहरा कर रहे हैं। इस दौरान वन विभाग के पदाधिकारी ने ग्रामीणों को हाथियों से बचाव के लिए कई जरूरी टिप्स दिए। मंत्री ने कहा कि ग्रामीण हाथियों से प्रभावित जंगलों में प्रवेश नहीं करें और हाथियों के झुंड के गांव तरफ आने की सूचना पर गांव में एक जगह एकत्रित हो जाएं। टॉर्च जला लें, जिसके प्रकाश से हाथियों का झुंड गांव में प्रवेश नहीं करेगा। हाथियों के गांव के नजदीक आने पर उन्हें पत्थर आदि ना मारें अन्यथा हाथी गुस्से में आ जाते हैं। उन्होंने ग्रामीणों की स्थिति देखते हुए वन विभाग के पदाधिकारियों को मदद के लिए आगे आने का निर्देश दिया। एक निश्चित तिथि निर्धारित कर वन कर्मियों को ग्रामीणों के साथ रहकर हाथियों को भगाने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *