जमशेदपुर में टाटा मोटर्स के कानवाई चालकों का न्यूनतम मजदूरी और फर्जी तरह से गाड़ी का निकलने की मांग को लेकर अनिश्चित हड़ताल जारी है। इसी क्रम में कानवाई चालकों ने कंपनी प्रबंधन के साथ पिछले दिनों हुए समझौते के तहत अब तक न्यूनतम मजदूरी लागू नही किये जाने के खिलाफ टाटा मोटर्स पार्किंग के सामने अनिश्चित हड़ताल बैठे है और प्रबंधन पर वादाखिलाफी,तानाशाही और मनमानी का आरोप लगाते हुए जम कर नारेबाजी की। कानवाई चालकों ने जिला प्रशासन से कंपनी प्रबंधन पर कानून सम्मत कार्रवाई की मांग की है। कानवाई चालकों का कहना था कि पिछले दिनों हुई वार्ता में टाटा-प्रबंधन ने न्यूनतम वेजेज को लागू करने का निर्णय किया था, पर प्रबंधन द्वारा लगातार इस मुद्दे को अब टाला जा रहा है। वही अनिश्चित हड़ताल पे एसडीओ पहुँच कर जल्द से जल्द चालको की मांग को पूरा करने में जुटी है,,पार्किंग के कर्मचारियों पर करवाई कर रही ताकि कोई बिना आदेश के गाड़ी पार्किंग के बहार नही कर सकता जब तक वही का चालक ना हो,,वही गाड़ी लेकर जाएगा फर्जी बड़ा नही चले गा,