टंडवा: थाना क्षेत्र के चुंदरू-बड़की नदी में एक बड़ा हादसा हुआ है। पिछले तीस घंटे से लगातार हो रही मुसलाधार बारिश के कारण प्रखंड की सभी छोटी-बड़ी नदियां उफान पर है। इसी दौरान चट्टीगाड़ीलौंग निवासी तीन बच्चियां जंगली फुटका उठाने के लिए चुन्दरू-बड़की नदी के सीमांत पर स्थित जंगल में गई थी। जहां से लौटने के क्रम में नदी किनारे पर स्थित मिट्टी धंस गया,जिससे तीनों बच्चियां नदी के तेज धार में बहने लगी। घटना में नदी की तेज धार में बह रही दो बच्चियों ने संभलकर नदी के छोर पर स्थित झाड़ी को पकड़कर अपनी जान बचा ली। वहीं नदी की तेज धार में बहती एक अन्य बच्ची को बचाने के लिए दोनों बच्चियों ने नदी के छोर पर स्थित बांस को फेंका लेकिन नदी के तेज धार के कारण बच्ची बांस को पकड़ नहीं सकी और वह नदी की धार में बहकर लापता हो गई। घटना में लापता बच्ची की पहचान चट्टीगाड़ीलौग गांव निवासी प्रेम भुईयां की 12 वर्षीय पुत्री बाला कुमारी के रूप में की गई। जबकि अन्य दो बच्चियां गांव के त्रिवेणी साव की बारह और दस वर्षीय पुत्री छोटीया कुमारी व अंशु कुमारी के रूप में की गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस की टीम ने पहुंचकर घटना का जायजा लिया। वहीं लापता बच्ची के खोजबीन के लिए स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गया है। फिलहाल स्थानीय गोताखोर और पुलिस की टीम लापता बच्ची के खोजबीन के प्रयास में जुटी है।