दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबाम्बो और राज खरसावां रेलवे स्टेशन के बीच हावड़ा मुंबई मेल ट्रेन हादसे होने के 42 घंटे बाद भी ट्रेनों का परिचालन थर्ड लाइन पर चालू हुआ। रेलवे ने हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग पर ट्रेन परिचालन के लिए युद्ध स्तर पर काम कर बुधवार रात्रि 8.55 बजे पहले मालगाड़ी पार किया गया हैं। जब कि अप और डाउन लाइन पर परिचालन अभी भी ठप हैं। लेकिन दोनों लाइन चालू करने के लिए जिस रफ्तार से काम चल रहा है उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि गुरुवार सुबह तक परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसके रेलवे ने ट्रैक पर गिरा हुआ यात्री और मालवाहक डिब्बे को हटाने के बाद रेलवे लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा हैं । जो लगातार कार्य किया जा रहा है। बता दें कि चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबाम्बो स्टेशनके पास मंगलवार सूबह 3.39 बजे मालगाड़ी के डेब्बों से टकराकर 12810 हावड़ा- मुंबई मेल हादसा हो गया था।
इस घटना में मेल ट्रेन के डिब्बे एक दूसरे के ऊपर हैं, कई ट्रैक से बाहर हों गया है। ऐसे में उन्हें दोबारा ट्रैक पर रेल यातायात बहाल करने में समय लग रहा है. इसके लिए दिन-रात कार्य किया जा रहा है। रेलवे ने ट्रेन हादसे के बाद 44 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।जबकि कई ट्रेनों को रूट बदलकर परिचालन किया जा रहा है।