मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा धरने पर बैठे विधायकों के मनाने का प्रयास विफल होने के बाद बीजेपी के मुख्य सचेतक विरांची नारायण बाहर जाकर मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने कहा कि जब तक सरकार तमाम मुद्दों पर जिसमें राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार होने बेरोजगारी भत्ता देना सहायक पुलिस कर्मियों को , पारा टीचरों को और दूसरे अनुबंध कर्मियों को अस्थाई करने जैसे सरकार के वायदे से जुड़ा सवाल हैबुस पर मुख्यमंत्री जवाब नही देते तो रात भर उसी अंधेरे में विधायक सदन के अंदर धरने पर बैठे रहेंगे विरांची नारायण ने विधान सभा अध्यक्ष द्वारा सदनके अंदर बिजली पानी और एसी बंद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन सब के बावजूद विधायक जन मुद्दो को लेकर अपनी मांग पर अड़े रहेंगे और रात भर इसी तरह धरने पर बैठे रहेंगे।