सांसद निशिकांत दुबे द्वारा संसद सत्र मे झारखण्ड एवं बंगाल राज्य के कुछ हिस्सों को लेकर केंद्र साषित प्रदेश बनाने के बयान पर झामुमो द्वारा राज्य भर मे इसका विरोध किया जा रहा है, जमशेदपुर जिला मुख्यालय के समक्ष भी इनके द्वारा एक दिवसीय धरना सह प्रदर्शन किया गया, इस दौरान झामुमो जिला समिति एवं प्रदेश स्तर ने नेतागण भी यहाँ मौजूद रहे, सभी ने एक स्वर मे निशिकांत दुबे मुर्दाबाद के नारे लागए, इन्होने कहा की झारखण्ड अलग राज्य आंदोलन के बदौलत मिला है और इस झारखण्ड के जमीन का एक भी टुकड़ा किसी को नहीं दिया जायेगा, इन्होने कहा की भाजपा और उनके सांसदों को झामुमो मुँह तोड़ जवाब देगी, और इसके खिलाफ झामुमो सांसद निशिकांत दुबे पर मामला भी दर्ज करवाएगी, साथ ही कहा की भाजपा की मानसिकता केवल झारखण्ड को लूटने की है और इसी कारण उनके सांसद झारखण्ड को तोड़ने की बातें कर रहें हैँ, और इसे कभी भी पूरा नहीं होने दिया जायेगा. सागेन पूर्ति ( जिला उपाध्यक्ष, झामुमो, जमशेदपुर )