ऑनलाइन गेम के नाम पर ठगी, पांच युवक गिरफ्तार

Spread the love

ऑनलाइन गेम के नाम पर ठगी के आरोप में कोडरमा पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. रविवार को पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ साईबर अपराधी जो ऑनलाईन गेम के माध्यम से ठगी करने का कार्य करते है वह तिलैया थाना क्षेत्र में छिपे हुए हैं. प्राप्त सूचना के आधार पर छापामारी हेतु थाना प्रभारी, तिलैया के नेतृत्व में विशेष टीम गा गठन किया गया. गठित टीम द्वारा तिलैया थाना क्षेत्र के विशुनपुर वार्ड नम्बर-1, गंगोत्री अपार्टमेंट में छापामारी किया गया. छापामारी के पश्चात अपार्टमेंट से 5 साईबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि इनलोगो के द्वारा ऑलनाईन गेम के माध्यम से साधारण व्यक्ति को पैसा जीतने का लालच देकर गेम का आदि करते हैं. कुछ दिन वह आम व्यक्ति को पैसा जीतने देते हैं. जब वह गेम में मोटी रकम लगाते हैं तो वह साईट का उपयोग करके धोखाधड़ी कर ठगी करने का काम करते हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से भारी संख्या में मोबाईल फोन, सीम कार्ड, एटीएम कार्ड आदि वरामद किया गया. इस संबंध में तिलैया थाना काण्ड संख्या 182/24 दर्ज कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों में सुनील कुमार, (28 वर्ष, पिता सुरेन्द्र प्रसाद, सा देवघरपुर, वार्ड संख्या-13, शेरापुरा गया), इन्द्रजीत कुमार (उम्र 21 वर्ष, पिता मनोज साव, सा शेरापुरा, थाना टिकारी, जिला गया), ललन कुमार (उम्र 20 वर्ष, पिता प्रकाश यादव, दुसादी, जिला बांका), धनंजय कुमार, (उम्र 19 वर्ष, पिता घनश्याम यादव, सा दुसादी थाना जिला बांका) और राजेश कुमार दास (उम्र 28 वर्ष, पिता प्रकाश दास, सा रंगामाटी, थाना बलियापुर, धनबाद) शामिल हैं. वहीं इनके पास से एक लैपटॉप, 11 मोबाईल, 2 सिम कार्ड, 9 एटीएम कार्ड, 2 चेकबुक, 2 वाई-फाई और व्हाट्स एप चैट का प्रिंट ऑउट जप्त किया गया. छापेमारी दल में पुनि सह तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार, पुअनि निताई चन्द्र साह, पुअनि बब्लु कुमार,और सशस्त्र बल, पैंथर आरक्षी व तकनिकी शाखा के कर्मी शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *