जमशेदपुर मे झारखण्ड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के द्वारा एक विचार संगोष्ठी का आयोजन रविवार को बारिडीह स्थित वीज्या गार्डन परिसर मे आयोजित की गई, इस दौरान राज्य के सभी 24 ज़िलों से मोर्चा के प्रतिनिधि शामिल हुए, इनके द्वारा मुख्य रूप से झारखण्ड आंदोलनकारीयों को उचित सम्मान एवं उनके अधिकार को दिलवाने को लेकर राज्य भर मे कार्य किया जा रहा है, इनके अनुसार झारखण्ड राज्य मे जल, जंगल और जमीन के अलावे खनिज की लूट भी जारी है और बड़े बड़े उद्योगपति द्वारा इसकी लूट हो रही है, और झारखण्ड के मुलवासी राजनीती का शिकार हो रहें हैँ, ऐसे मे मोर्चा राज्य भर मे इसके खिलाफ आंदोलन कर रही है.