
सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली में एक इमली के पेड़ से तरल पदार्थ निकलता देख क्षेत्र के लोग आश्चर्यचकित रह गए जैसे ही इसकी जानकारी आसपास के लोगों को लगी लोग यहां पर पूजा अर्चना करने पहुंचने लगे लोगों का कहना था यह एक चमत्कार है कई बुजुर्ग महिलाओं ने बताया कि उसने जीवन में ऐसा कभी कुछ नहीं देखा था कि इमली के पेड़ से दूध जैसा एक पदार्थ निकल रहा हो लोग इसे चमत्कार मानकर इमली के पेड़ की पूजा कर रहे हैं और तरल पदार्थ को बोतल में भर कर अपने घर लेकर जा रहे हैं वैसे आपको बता दूं कि यह घटना पहली बार नहीं घटी है इससे पहले भी जमशेदपुर के परसुडीह क्षेत्र अंतर्गत मखदुमपुर मुंशी मोहल्ला में ऐसी ही घटना घटी थी जहां नीम के पेड़ से पदार्थ निकलता हुआ देखा गया था जिसके बाद वहां के भी लोगों ने उस पेड़ की पूजा अर्चना शुरू कर दी थी अब यह तो जांच का विषय है कि आखिर इमली के पेड़ से यह तरल पदार्थों क्यों निकल राहा है फिलहाल लोगों के बीच यह पेड़ चर्चा का विषय जरुर बना हुआ है अनुपमा कुम्भकार स्थानीय महिला