साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर आनंद विहार ट्रेन से बरामद कछुओं को शनिवार को डीसी हेमंत सती व डीएफओ प्रबल गर्ग ने बोट से बीच गंगा नदी में तीनों कछुओं को सकुशल छोड़ दिया। इसके पूर्व वन विभाग ने उन कछुओं की मेडिकल टेस्ट कराई। जिसमें सभी स्वस्थ पाए गए। डीसी हेमंत सती ने डीएफओ सहित वन विभाग, आरपीएफ, नगर थाना पुलिस व स्टेशन प्रबंधक के कार्य की सराहना की। डीसी ने कहा कि डीएफओ की तत्परता से कछुओं को सकुशल तस्करों के चंगुल से रेस्क्यू किया गया। उन्होंने पूरे वन प्रमंडल टीम की भी सराहना की।मौक़े पर मौजूद वन परिसर पदाधिकारी राणा रंजीत चौधरी वन रक्षी अंकित झा रेस्क्यूर जितेंदर हज़ारे मौजूद थे। –
हेमन्त सती, डीसी साहिबगंज ।