जमशेदपुर के गोविंदपुर क्षेत्र स्थित टाटा पावर गेट में मजदूरों ने अपनी समस्याओं को लेकर ए आई टी यू सी के बैनर तले प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द समस्याओं को दूर करने की मांग की अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दीटाटा पावर में पिछले 3 वर्षों से विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है ऐसे में नए-नए ठेकेदार कार्य को ले रहे हैं और फिर काम छोड़कर भाग जा रहे हैं कुछ ठेकेदार कम मूल्य में काम उठाकर मजदूरों को या कम वेतन दे रहे हैं या फिर उनका पीएफ ईएसआई काट दे रहे है इन सारी समस्याओं का भुगतान मजदूरों को ही भोगना पड़ रहा है ऐसे में लगातार शिकायतें मिलने पर ए आई टी यू सी के बैनर तले मजदूरों ने टाटा पावर गेट के समक्ष प्रदर्शन किया और अपनी समस्याओं से प्रबंधन को अवगत कराया प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मजदूर नेता अंबुज ठाकुर ने बताया कि टाटा कंपनी विश्व विख्यात कंपनी है और इस तरह की अनियमितता टाटा से संबंधित कंपनी में अगर देखने को मिल रही है तो यह बहुत दुर्भाग्य की बात है उन्होंने प्रबंधन पर आरोप लगाया कि जब भी मजदूरों से संबंधित समस्याओं से प्रबंधन को अवगत कराया जाता है तो प्रबंधन का कहना होता है कि वेतन का भुगतान किया जा रहा है उन्होंने कहा कि ऐसी समस्या ही क्यों आती है कि मजदूरों को अपने हक और अधिकार के लिए प्रदर्शन करना पड़े, उन्होंने प्रबंधन से मांग की की बकाए वेतन का जल्द भुगतान हो जो भुगतान ठेकेदार द्वारा किया जाता है उस भुगतान को प्रबंधन स्वयं अपने द्वारा करे साथ ही उन्होंने कहा कि अगर प्रबंधन उनकी नहीं सुनता है तो वे सभी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।