चांडिल : एसडीएम शुभ्रा रानी ने विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ की बैठक।

Spread the love

(जगन्नाथ चटर्जी)चांडिल एसडीएम शुभ्रा रानी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ईंचागढ विधानसभा के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम तथा नाम जांच कार्यक्रम को सफल बनाने का अपिल किया गया. बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का सुझाव लिया गया। निर्वाची पदाधिकारी शुभ्रा रानी ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधार करने, नाम हटाने का कार्य आगामी 9 अगस्त तक किया जा सकता है. उन्होंने बताया ईंचागढ विधानसभा क्षेत्र में अबतक कुल मतदाताओं की संख्या 287950 है। जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 145325 है तथा महिला मतदाताओं की संख्या 142624 है। ईंचागढ प्रखंड में मतदाताओं की कुल संख्या 64501 है। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 32900 और महिला मतदाताओं की संख्या 31601 हैं। चांडिल प्रखंड में मतदाताओं की कुल संख्या 121011 है। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 60419 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 60591 है जिसमें एक किन्नर मतदाता है सामिल है। नीमडीह प्रखंड में मतदाताओं की कुल संख्या 60796 है। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 30733 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 30063 हैं। कुंकडू प्रखंड में मतदाताओं की कुल संख्या 41642 है। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 21273 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 20369 है।विधानसभा चुनाव को लेकर द्वितीय विषेश संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 25 जुलाई से आरंभ होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *