आज दिनांक 22 जुलाई जमशेदपुर के गोलमुरी के हो भवन में सैकड़ों लोगों ने आज़ाद समाज पार्टी (का०) की सदस्यता ग्रहण किया, इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा उपस्थित थे। काशिफ़ रज़ा ने मीडिया से बात करते हुए बताया की सांसद सह राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद के कुशल नेतृत्व को देखते हुए आज बड़ी संख्या में आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं, झारखंड के 24 जिलों में आज आदिवासी, दलित, पिछड़े, मुसलमान, सिख और ईसाई पार्टी पर विश्वास कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि पिछले 24 सालों में यहाँ की बोली भाली जनता को सारी पार्टियों ने झलने का काम किया, आज भी झारखंड की सबसे बड़ी जनसंख्या आदिवासी अपने ही प्रदेश में हाशिये पर खड़ी है, आज भी इनके पास रोज़गार नहीं है, आदिवासियों का पलायन चर्म पर हैं, यहाँ के दलित और पिछड़ों का विकास नही हो पाया, झारखंड के मुसलमान और ईसाई अपने ही प्रदेश में डर के माहौल में जी रहे हैं, आज झारखंड की 15 प्रतिशत मुस्लिम आबादी का राजनीतिक अस्तित्व झारखंड़ में शून्य की कगार पर है, 2009 से 2024 तक झारखंड से एक भी मुस्लिम संसद नही जीत पाया। सवाल उन सारी पार्टियों से हैं जिन्हें दलितों, आदिवासियों और मुसलमानो का वोट मिलता है, वह पार्टियां इनके मसलों पर क्यों नहीं बोलते।यही कारण है जो आज आदिवासी, दलित, मुसलमान, सिख, ईसाई और पिछड़े जाती के लोग आज़ाद समाज पार्टी में शामिल हो रहे हैं।आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से नईम खान, नासिक अकरम, महमूद हसन, उपस्थित थे।पार्टी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से सुमंत मुखी, प्रीतम मुखी, धीरज मुखी, सावन मुखी, संजू मुखी, देव मुखी, संतोष मुखी, स्नेह मुखी, गुरुचरण मुखी, राजू मुखी और कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।