शहर के आचार्य व पुजारियों का होगा निश्शुल्क इलाज बनेगा हेल्थ कार्ड- हृदय रोग विशेषज्ञ डा. संतोष गुप्ता ने तैयार की विशेष योजना, मानगो क्षेत्र से होगी इसकी शुरुआत- सर्वे का कार्य पूर्ण, अब जल्द होगा हेल्थ कार्ड का वितरण——————– जमशेदपुर : सनातन धर्म की अलख जगा रहें आचार्य व मंदिरों में पूजा करने वाले पुजारियों एवं संथाल समाज के पूजा स्थल- जाहेर थान और हो समाज के – देशाउली / जाहरा के पुजारी नायके , दिउरी, लाया आदि के लिए शहर में एक अनूठी पहल की गई है।नेशनल मेडिकल आर्गनाइजेशन (एनएमओ) की ओर से मठ मंदिरों , जाहेर थान , देशाउली, जाहरा के वैसे सभी आचार्य व पुजारियों के लिए जिनका जीवन यापन मंदिरों व जाहेर थान की आय से ही निमित है उन सभी पुजारियों का समाजिक सुरक्षा के तहत एक विशेष योजना तैयार की गई है, जिसकी शुरुआत नि:शुल्क इलाज की सुविधा से हो रही है। उक्त जानकारी रविवार को शहर के जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ सह समाजसेवी डा. संतोष गुप्ता ने दी। बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में डा. संतोष गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मानगो नगर के सहयोग से एक सर्वे कराया गया है, जिसमे मंदिर के पुजारियों की आर्थिक स्थिति , उनपर आश्रित परिवार के सदस्यों की संख्या, परिवार की शैक्षणिक स्थिति आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गई । फिर एनएमओ के माध्यम पुजारियों का हेल्थ कार्ड की योजना बनी। सामान्य रोग, स्त्रीरोग, शिशु रोग, हड्डी रोग आदि के साथ ही कई सुपरस्पेशियलिस्ट विभाग जैसे हृदय रोग, न्यूरोलॉजी, ऑनकोलॉजी (कैंसर), नेफ्रोलॉजी (किडनी ) , यूरोलॉजी , गैस्ट्रोइंटरोलॉजी आदि के वरीय चिकित्सकों से भी परामर्श की सुविधा उपलब्ध होगी। अब जल्द ही एक कार्यक्रम के माध्यम से उन सभी आचार्य व पुजारियों के बीच हेल्थ कार्ड का वितरण किया जाएगा जो इसके श्रेणी में आते हैं। ताकि इसका लाभ उन परिवारों को मिल सकें। डा. संतोष गुप्ता ने कहा कि भले ही इसकी शुरुआत मानगो क्षेत्र से हो रही है लेकिन उनका लक्ष्य एनएमओ के साथ पूरे जमशेदपुर के आचार्य और पूजारियों को यह सुविधा उपलब्ध कराना है। साथ ही उनके लिए एक विशेष योजना भी तैयार की गई है जिसे आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। डा. संतोष गुप्ता ने यह भी कहा कि आचार्य व पुजारी , नायके, दिउरी , लाया आदि दिन-रात के धर्म व कल्याण कार्यों में जुटे रहते हैं। ऐसे में उनको सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध करना हम सबकी भी जिम्मेदारी बनती है। इस कार्य के लिए एक टीम तैयार की गई है जिसमें कैंसर से लेकर किडनी, हार्ट, महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ सहित अन्य शामिल हैं। एनएमओ द्वारा संबंधित डायग्नोस्टिक सेंटरों में जांच में भी पचास प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही सभी परिवारों का आयुष्मान कार्ड भी बना है जिनका छूट गया है उनका बनवाया जाएगा । संवाददाता सम्मेलन में हार्ट रोग विशेषज्ञ डा. संतोष गुप्ता, कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. अमित कुमार, न्यरो रोग विशेषज्ञ डा. अरुण कुमार, महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ पंथोबी प्रसाद, डॉ सुजीत प्रसाद , गोपाल सिंह, रौशन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।