जमशेदपुर से सटे चांडिल क्षेत्र स्थित नारायण आई.टी.आई के छात्रों का दीक्षांत समारोह बिस्टुपुर स्थित चैम्बर भवन मे आयोजित किया गया, इस दौरान उद्योग जगत के कई गरमान्य सदस्य उपस्थित रहे, सेफ्टी कोर्स को पूर्ण कर चुके छात्रों के लिए यह दीक्षांत समारोह आयोजित की गई थी, आज गुरु पूर्णिमा के खास मौके पर इसका आयोजन किया गया था, जहाँ तमाम छात्रों ने अपने गुरु का सम्मान भी किया, कालेज के प्रबंधक जटा शंकर पाण्डेय ने बताया की सरकारी नियमों के तहत प्रत्येक 500 मजदूरों पर एक सेफ्टी अफसर की आवश्यकता होती है, और यह कोर्स जमशेदपुर मे एक मात्र नारायण आई.टी.आई मे ही होता है, साथ ही उन्होंने तमाम छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की, सभी उत्तीर्ण छात्रों के बिच यहाँ सर्टिफिकेट भी वितरित किये गए.
जटा शंकर पाण्डेय