प्राचार्य को स्नातकोतर में नामांकन हेतु सीट बढ़ाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने यह मांग किया कि राजनीति विज्ञान, भूगोल, हिंदी, इतिहास तथा वाणिज्य विभाग, सहित वैसे अन्य विषयों में जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का नामांकन सुनिश्चित नहीं हो सका है उनके नामांकन हेतु सीट बढ़ाई जाए।महानगर सह मंत्री अभिजीत ठाकुर ने कहा कि इस वर्ष यूजी सेम 1 में लगभग 500 विद्यार्थियों का फॉर्म भर गया था जिसमें 300 विद्यार्थियों का का नामांकन अभी तक हो पाया है ऐसे स्थिति में एक बड़ी संख्या में विद्यार्थियों नामांकन नही हो पाया है जिसके कारण विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है। विद्यार्थी परिषद ने प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंप करें यूजी सेम 1 का सीट बढ़ाकर बचे हुए विद्यार्थियों का नामांकन सुनिश्चित किया जाए।एल बी एस एम कॉलेज इकाई के सह मंत्री निधि पत्रों ने कहा कि प्राचार्य से सीट बढ़ाने को लेकर सकारात्मक वार्ता हुई है ।उन्होंने सिर्फ बढ़ाने को लेकर आश्वासन दिया है परिषद छात्र हित में व छात्रों के भविष्य को देखते हुए सीट बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश करेगी।ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से महानगर सह मंत्री अभिजीत ठाकुर, महानगर कार्यलय मंत्री अभिजीत कुमार कॉलेज सह मंत्री निधि पत्रों, कॉलेज कार्यकर्त्ता धनाजय कुमार, दुर्गा मंडल, शाखी मंडल, शिवनी कुमारी प्रिया कुमारी, निशा बाग, रूपा कुमारी, अनन्या, किरन, खुशबू कुमारी, खुशबू खान, सहित कई छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे।