आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों ने अपने-अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है इसी कड़ी में अखिल भारतीय झारखंड पार्टी के दो दिवसीय महा अधिवेशन का आयोजन करनडीह स्थित जाहेर स्थान में किया गया। वीओ—- इस महाधिवेशन में पार्टी पदाधिकारी के साथ-साथ उड़ीसा बंगाल झारखंड के विभिन्न हिस्सों से पार्टी के कार्यकर्ता व प्रतिनिधि शामिल हुए, जहां महाधिवेशन के शुभारंभ में पार्टी के 4 सालों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया और आगामी 4 सालों में पार्टी द्वारा क्या कुछ विशेष करना है इसे लेकर सभी ने अपने-अपने विचारों को साझा किया इतना ही नहीं आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी कहां-कहां से अपने उम्मीदवारों को खड़ा करेगी क्या कुछ लेकर पार्टी जनता के बीच जाएगी इन सभी मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए एक रणनीति तैयार की गई जानकारी देते हुए पार्टी अध्यक्ष गणेश टुडू ने कहा कि हर मुद्दों को इस महाधिवेशन के दौरान रखकर आगामी विधानसभा चुनाव में कमर करते हुए पार्टी को जीत दिलाना मुख्य उद्देश्य है।