ब्लड सेंटर के इतिहास में पहली बार कोई नया जोड़ा साथ फेरे लेकर, प्रीतिभोज के दिन एकसाथ रक्तदान कर निभाया मानव धर्म.__ऐसे रक्तदाताओं के चलते ही आज हमारा जमशेदपुर शहर रक्तदान के क्षेत्र में पुरे भारतवर्ष में हर दिन एक नया इतिहास रचता है. इसीलिए तो जमशेदपुर शहर को जागरूक रक्तदाताओं का शहर भी कहते हैं. आज झारखंड राज्य के बोकारो जिला के रहने वाली डाॅक्टर प्रियंका चक्रवर्ती, जमशेदपुर सोनारी निवासी संदीप चक्रवर्ती जी के संग साथ फेरे लेकर जन्मों जन्मांतर तक साथ निभाने का अग्नि के समक्ष संकल्प लिया. और इसी संकल्प के साथ मानव का मानव के प्रति अपार प्रेम के तहत रक्तदान को सर्वोपरि रख, जहां विवाह के ठीक एक दिन बाद, जहां नया जोड़ा घर से निकलने को संकोच करते हैं. वहीं मायुम के सार्थक अग्रवाल जी के जागरूकता, टीम पीएसएफ एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर के आह्वान पर, जहां संदीप हल्दी लगाएं, डॉक्टर प्रियंका के मांग में सिंदूर भरा ही था, और डॉक्टर प्रियंका ने हाथों में लाल मेहंदी लगाएं, मांग में जीवनसाथी संदीप के नाम सिन्दूर लगा, पहुंच गए जमशेदपुर ब्लड सेंटर, अस्पताल में इलाजरत किसी जरूरतमंद के नसों में रक्त प्रवाह कर, एक जीवनदाई बनकर दे दिया रक्त प्रेम का संदेश. अपने जीवनसाथी संदीप से प्रेरित होकर जहां डॉक्टर प्रियंका ने जमशेदपुर में अपना पहला रक्तदान किया, वहीं संदीप चक्रवर्ती ने आज 10 बां एसडीपी रक्तदान के जरिए अपना 30 बां स्वैच्छिक रक्तदान को पुरा किया. इसी एसडीपी रक्तदान के जरिए टीम पीएसएफ का एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में एक बड़ा अभियान चलाते हुए 908 बां एसडीपी रक्तदान भी पूर्ण हो गया. जहां संदीप ने पहले डाॅकटर प्रियंका को रक्तदान का मौका दिया, तो एक दिन में ही संदीप ने डॉक्टर प्रियंका का मजबूती से खड़े रहकर साथ निभाया. फिर जब संदीप की एसडीपी रक्तदान करने का बारी आया, तो डॉक्टर प्रियंका ने एक घंटे तक चलनेवाले रक्तदान प्रक्रिया के समय पति संदीप के समक्ष खड़े होकर, सात फेरे का संकल्प निभाया. रक्तदान करने के पश्चात, ऐसे अनोखा जोड़ा या कहे तो दोनों रक्तवीरों को, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह एवं संदीप को रक्तदाता जागरूकता टी-शर्ट प्रदान किया गया. इस पावन बेला पर उपस्थित रहे जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, अनुभवी एवं वरीय चिकित्सक डॉक्टर लव बहादुर सिंह, डॉक्टर रीता सिंह, अनुभवी तकनीशियन धनंजय कुमार, अनिल प्रसाद, शुभोजीत मजूमदार, रवि शंकर पात्रों, अनुप कुमार श्रीवास्तव, तापस कुंडू, श्रीदीप, मायुम से समाजसेवी सार्थक अग्रवाल एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन यानी टीम पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार. रक्तदान समाप्ति पर इस नए जोड़े को उनके द्वारा किया गया समाजहित में अतुलनीय कार्य को वंदन के साथ नमन करते हुए, हार्दिक शुभकामनाओं के साथ बधाई देते हुए आभार प्रकट किया गया. एवं भविष्य में इस नए जोड़े के लिए उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया गया._