जमशेदपुर : यूथ टुगेदर एवं उत्कर्ष के सदस्यों द्वारा डोबो स्तिथ उत्क्रमित हाई स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री (कॉपी, पेन,पेंसिल एवं अन्य सामग्री),स्नैक्स, फल आदि का वितरण किया गया और उनके साथ खेलकूद एवं अनेक मनोरंजन किए। सभी बच्चों में बहुत प्रतिभा है, हम सभी ने संकल्प लिया की समय समय पर हम बच्चों के बीच यूंही जाकर उनका हौसला अफजाई करेंगे। मौके में शुभम गोयल, उत्सव अग्रवाल, श्रीमती कथकली घोष, सिद्धार्थ, ईशराज, कृष्णा और अनुभव मौजूद थे।