जुगसलाई विधानसभा बोड़ाम ब्लॉक कुयानी में सहारा क्रिकेट टीम के द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि स्वरूप शामिल और विमल बैठा इस दौरान खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए विमल बैठ ने कहा जुगसलाई विधानसभा बहुत बड़ा विधानसभा है और इस विधानसभा क्षेत्र में खिलाड़ियों के लिए एक भी स्टेडियम नहीं है वर्तमान सरकार को इस पर पहल करनी चाहिए जुगसलाई विधानसभा ग्रामीण क्षेत्र है और ग्रामीण क्षेत्र से मेहनती और बेहतर से बेहतर खिलाड़ी तैयार किए जा सकते हैं।।भविष्य में अगर मौका मिला तो इस पर मैं पहला जरूर करूंगा।। इस मौके पर समाजसेवी अजय महतो, विजय सोय,आकाश श्रीवास्तव,लोबिन माझी,जीतू कुमार, राजू मोदक, केशव गोप,संदीप महतो, विवेक गोप,मेघनाथ गोप,पारुष,पोषण मोदक, विश्वनाथ महतो, कृष्णा महतो, आदि मौजूद रहे।।