शोहदाय कर्बला कमिटी अपने स्थापना कल से ही मुस्लिम धर्मावलंबियों के रीति-रिवाज को अंजाम देते आ रही है, इसी क्रम में मोहर्रम के सातवीं तारीख के अवसर पर आज 6 माह के बच्चे अली अजगर के शहादत को याद करते हुए मुक़ा कर्बला में उनके नाम का विशेष फतिया का आयोजन किया गया, इस अवसर पर प्याले में दूध और जलेबी की फतिया की गई मुस्लिम समाज की महिलाओं ने रोजा रखकर दुआएं कर सूर्यास्त के बाद रोजा खोली, इस दौरान शोहदाय करबला कमेटी के द्वारा विशेष इंतजामत किए गए थे