उपायुक्त कार्यालय पहुंचे उलेमा की जमात में कई मस्जिद के इमाम मौजूद थे यह सभी लोग राज्य एवं देश मैं हो रही मोबलिंचिंग की घटना पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं वही इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मौलाना शमशादउल कादरी ने कहा कि पिछले दिनों कोडरमा में इमाम मौलाना सहाबुद्दीन को मोबलिंचिंग कर मौत के घाट उतार दिया गया था मगर अब इस घटना का रुख चेंज कर दिया गया है वही देश के अन्य राज्यों में भी एक विशेष समुदाय के लोगों को टारगेट कर मोबलिंचिंग की जा रही है जहां हम राज्य के मुख्यमंत्री से पूरी घटना पर रोक लगाने और मोबलिंचिंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं