जमशेदपुर एमजीएम थाना अंतर्गत गौडगोड़ा क्षेत्र में अवैध बालू गिट्टी के भंडारण की सूचना पर जमशेदपुर की एसडीओ पारुल सिंह के द्वारा औचक छापामारी की गई इस दौरान अवैध बालू, गिट्टी और ब्रिक्स हाईवे और 407 ट्रक को जप्त किया गया और अवैध बालू के स्टॉक को भी जप्त किया गया। वही स्टॉक दीपक और और राकेश कुमार का बताया जा रहा है।