
चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) रविवार को चांडिल बाजार, चौलीवासा बड़ामटांड, मिरुडीह तथा अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में धूम धाम के साथ महाप्रभु जगन्नाथ भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा जी का रथ यात्रा निकाली गई। इस दौरान चांडिल बाजार में श्रद्धालुओं का काफी भीड़ देखा गया। रथ यात्रा में विधायक सविता महतो, पूर्व जिला पार्षद ओमप्रकाश लायेक शामिल हुए। इस दौरान विधायक सविता महतो पूर्व जिला पार्षद ओमप्रकाश लायेक ने रथ का डोर खींचा और प्रभु जगन्नाथ से क्षेत्र का मंगल कामना किया। इस दौरान विधायक ने युवा पीढ़ी से धार्मिक आयोजन को बचाए रखने का अपील किया। इस अवसर पर महंत विद्यानंद सरस्वती, इंद्रानंद सरस्वती, झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, काबलु महतो, ओमप्रकाश लायेक, कृष्णा किशोर महतो, राहुल वर्मा, मिलन तंतुवाय, खुदीराम कालिंदी, रतन साव सहित काफी श्रद्धालु उपस्थित थे।