
चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) नीमडीह प्रखंड के रांगाडीह से चिंगड़ा पारकिडीह के बीच सड़क नहीं होने के कारण दोनों गांव के लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिसमें दोनों गांव के ग्रामीणों ने समाजसेवी झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम को इसका सूचना दिया। सुखराम हेंब्रम ने ग्रामीणों के सहयोग पर निजी स्तर से लगभग दो किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया। यह सड़क बन जाने से दोनों गांव के ग्रामीणों ने सुखराम हेंम्ब्रम का जोरदार स्वागत किया। सुखराम हेंम्ब्रम ने कहा यह सड़क बन जाने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। इस मौके पर राजू हेम्ब्रम, लोचन माडी॔, जगत लाल सिंह, गौर हरि सिंह, सनातन सिंह सरदार, प्रभु राम सिंह, रसराज सिंह, प्रकाश माडी॔, सुनील माडी॔, कांग्रेस किस्कू, महादेव सिंह,भजन माडी॔, शिवचरण सिंह, लीलमण माडी॔, सुमित्रा सिंह, काजल सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।