
जुलाई 2024 को सिद्धगोडा १० नंबर बस्ती में निशुल्क सेवा शिविर आयोजित किया गया जिसके माध्यम से क्षेत्र के वसींदे जो पेंशन के विभिन्न योजनाओं से वांछित है उन्हे सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे तमाम पेंशन योजनाओं से अवगत कराते हुए क्षेत्र में रहने वाले पेंशन के लिए योग्य लोगों का फॉर्म भरकर अन्य अनिवार्य कागजात जमा कराया गया lसत्यम सिंह ने कहा कि जिस तरह आज उनके द्वारा अपील करने पर सिधगोड़ा युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शिविर का आयोजन कर पेंशन से जुड़े काम को अंजाम दिया है इसी प्रकार हर क्षेत्र से युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को आगे आकर क्षेत्र की जनता को सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे विभिन्न योजनाओं से अवगत कराते हुए पेपर वर्क का सारा कार्यभार संभालना चाहिए जिससे सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रहे लाभ से क्षेत्र के लोग वांछित न रहे l शिविर में बस्तीवासियों ने काफी संख्या में पहुंचकर पेंशन फॉर्म भरा l मौके पर युवा कांग्रेस के संदीप मुखी, मनमोहन तिवारी, सुभम , अक्षय सिंह, जैकी राय, अंगत मुखी, आदि के साथ काफी संख्या में कार्यकर्तागण शामिल हुए l