
लोहरदगा – नीति आयोग के द्वारा देश भर के आकांक्षी जिलों को विकसित और बेहतर बनाने के उद्देश्य से 30 सितंबर तक संपूर्णता अभियान चलाया जा रहा है। इसी को लेकर आज लोहरदगा समाहरणालय में हरी झंडी दिखाकर अधिकारियों ने जिले में इसकी शुरुवात की है। जिला प्रशासन की ओर से लोहरदगा जिले को विकसित बनाने के उद्देश्य से कार्य तेज कर दिया है। संपूर्णता अभियान के द्वारा जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल और मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर किया जाएगा ताकि लोगो को जिले मे अच्छी सुविधा मिल सके साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं लोगो तक पहुंच सके और आम लोग इसका लाभ उठा सके। लोहरदगा को विकसित बनाने के लिए संपूर्णता अभियान की शुरुवात की गई जिसमे स्कूली बच्चे और अधिकारी शामिल हुए। स्कूली बच्चों ने मार्च कर हाथो में तख्ता लेकर लोहरदगा जिला को विकसित बनाने का संदेश दिया। इस दौरान अधिकारियों ने कहा लोहरदगा जिला आकांक्षी जिलों में आता है और यहां का किस्को प्रखंड भी आकांक्षी प्रखंड में शामिल है जिले को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं ताकि लोहरदगा स्वास्थ्य शिक्षा में बेहतर हो सके और जिला का विकास हो ताकि लोगो को एक अच्छी सुविधा मिले जिसके लिए जिला प्रशासन की टीम लगी हुई है।