
शामिल एक महिला के साथ कुल नौ लोग शामिल थे जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं.जिसके पास से पुलिस ने 4 मोबाईल.एक बाईक और अन्य चीजें बरामद किया हैं.हत्या का कारण बताया जा रहा हैं की मृतक राजाराम सोरेन का हत्या में शामिल महिला से संपर्क था और महिला के साथ मोबाईल और पैसे की लेन देन था जिससे दोनों में झगड़ा हुआ और इसी क्रम ने महिला ने राजा राम सोरेन पर हाथ उठाया था और वहां मौजूद लोगों ने महिला के साथ मिलकर उसकी हत्या कर उसका शव को जंगल में फेंक दिया था जिससे पुलीसिया अनुसांधन में कुल नौ लोगों को पकड़ा गया हैं वही पुलिस इस मामले में और कई बिन्दुओ पर जाँच पड़ताल कर रही हैं. फिलहाल आरोपियों को जेल भेज़ दी हैं.