भाजपा नेता सह समाजसेवी शिव शंकर सिंह द्वारा नागरिक सुविधा केंद्र का हुआ शुभारंभ

Spread the love

केबुल कंपनी गेट के सामने स्थित कोशिश संस्था के कार्यालय में भाजपा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह के देखरेख में संचालित नागरिक सुविधा केंद्र का शुभारंभ राष्ट्र संवाद समूह के संपादक देवानंद सिंह एवं अन्य गणमान्यों द्वारा किया गया।नागरिक सुविधा केंद्र के माध्यम से जमशेदपुर क्षेत्र की जनता को आयुष्मान भारत योजना कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, वोटर आईडी कार्ड बनाने से संबंधित सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 10 से 12 बीच आम नागरिक कार्यालय पहुंचकर सुविधा का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा “आज भी कई लोग सरकारी सुविधाओं और योजनाओं से अनभिज्ञ हैं ऐसे पात्र लाभार्थियों को हमारी संस्था के सदस्यों द्वारा जन सुविधाओं और योजनाओं से अवगत कराया जायेगा।मौके पर, क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री राजीव कुमार, भाजपा गोलमुरी मंडल के अध्यक्ष अजय सिंह, बिरसानगर मंडल अध्यक्ष बबलू गोप, कंचन डे, जितेंद्र सिंह जीतू, त्रिदेव सिंह, बिनोद कुमार, कर्मजीत सिंह कम्मे, शाहरुख सहित स्थानीय आम जनमानस और कई लाभार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *