
लेकिन दुमका की पुलिस अपने नेटवर्क के कारण लगातार शराब माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है ।बिहार में शराबबंदी है और शराब तस्कर इसका फायदा उठाने के लिए हंसडीहा के रास्ते बिहार शराब ले जाते हैं।शराब माफिया बिहार शराब ले जाने के लिए नये नये तरीके अपना रहे है ऐसा ही मामला सामने आया है जब गिट्टी लदे ट्रक से हंसडीहा पुलिस ने 200 पेटी शराब जब्त किया है जो बिहार ले जाया जा रहा था। ट्रक ड्राइवर फरार है ।लेकिन खलासी पुलिस के कब्जे में आ गया है।पुलिस शराब के इस खेल का पर्दाफाश करने में जुट गई है। दरसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब माफिया कुछ दिनों से लगातार सक्रिय हो रहे है और नये तरीके के तहत बिहार के भागलपुर जिला में अधिकतर ट्रकों से गिट्टी झारखंड के दुमका से ले जाया जाता है जिसका फायदा उठाते हुए शराब माफिया ट्रक के अंदर ही शराब ले जाने के लिए गिट्टी लदे ट्रक के अंदर व्यस्था कर शराब की पेटी लोड करने के बाद ऊपर से गिट्टी लोड कर लिया जाता है पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जब जांच लगाया तो एक गिट्टी लदा ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को जब्त किया।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले में पकड़ाये खलासी से पूछ ताछ की जा रही है जल्द ही इसके नेटवर्क सिंडिकेट का पर्दाफाश किया जायेगा कि इस शराब के खेल में कोन शामिल है। ट्रक मे अंग्रेजी शराब से भरे कार्टून और ऊपर से थोड़ा स्टोन चिप्स से छुपाकर लाखों का शराब बिहार पहुँच जाता उससे पहले ही हँसड़ीहा पुलिस ने पकड़ लिया।