
आज चक्रधरपुर चेकनाका के समीप बनाए गए चार दिवारी को वन विभाग ने जेसीबी लगाकर गिरा दिया। मालूम हो की चक्रधरपुर के वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से बनाए गये पार्किंग स्थल को वन विभाग द्वारा आज भारी तादाद वन कर्मियों की मौजूदगी व डीएफओ आलोक कुमार वर्मा की उपस्थिति में विवादित दिवार गिरा दी गई। जमीन पर अपना दावा करने वाले बिजय कुमार साह दिवार गिराने के दौरान किसी तरह का कोई आपत्ती नही की।